टिक्की:

मध्यप्रदेश के हौशंगाबाद इलाके में इसे टिक्की नाम से पुकारा जाता है।

फुल्की:

उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में इसके फुल्की नाम से जाना जाता है।

कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका,अलग-अलग राज्‍यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्‍पे

गुपचुप:

तेलंगाना, हैदराबाद, उड़ीसा और दक्षिण झारखंड में गोल गप्पे को गुपचुप नाम से लोग पुकारते हैं।

बताशा:

हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह बताशा कहे जाते हैं।

कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका,अलग-अलग राज्‍यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्‍पे

पकौड़ी:

गुजरात के एक बड़े हिस्से में बेसन के लच्छों के साथ मिलने वाले गोल गप्पे को पकौड़ी नाम से भी पुकारा जाता है।

पुचका:

पश्िचम बंगाल और असम में गोल गप्पे को पुचका नाम से पहचाना जाता है।

कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका,अलग-अलग राज्‍यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्‍पे

पड़ाका:

वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इसे पड़ाका कह कर पुकारा जाता है।

पानी पूरी:

महाराष्ट्र के अधिकांश भागों में इसे पानी पूरी भी कहा जाता है।

कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका,अलग-अलग राज्‍यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्‍पे

ये 5 वीडियो आपको हिला न दें तो हम हारे आप जीते!

लो आ गया वॉलपेपर टीवी, दीवार पर चिपका कर घर को बना लो सिनेमा हॉल!

इन्होंने कहा 'निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल', पढ़िए भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की कहानी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk