गायों ने दूध बढ़ा दिया
यह बात तो सच है कि संगीत में वो कर दिखाने की ताकत है जो कई बार बड़ी से बड़ी दवाएं नहीं कर पाती हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान में आज बड़ी संख्या में गायें म्यूजिक सिस्टम और लाउडस्पीकर पर रामचरितमानस व मीरा के भजन सुनकर थिरकती हैं। जी हां यहां पर राजस्थान के गोपाल गौशाला समिति में गायों के लिए हाल ही में एक म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। यह स्पेशली गायों को संगीत सुनाने के लिए है। इसकी कीमत करीब 40 रुपये है। यहां पर हर दिन सुबह शाम मीरा के भजन और रामचरित मानस काफी तेजी से बजते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यहां पर जब से यह म्यूजिक सिस्टम लगा है तब से गायों ने दूध बढ़ा दिया है।
यहां भी क्लिक करें: 9 साल की बच्ची की स्केटिंग देख हैरान हो जाएंगे आपलोगों की भीड़ होती
इस संबंध में गौशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल का कहना है कि उन्होंने एक बार सुना था कि गायों को भजन पसंद हैं। भजन सुनने से उनमें हार्मोनल बदलाव होते हैं। जिसके बाद उन्होंने इसको एक बार आजमाने का प्रयास किया। जिससे उन्होंने करीब 6 महीने पहले यहां पर म्यूजिक सिस्टम व लाउडस्पीकर लगवाए। साथ ही यहां पर 6 एम्लीफायर लगाए गए हैं। जिसके कुछ दिन बाद ही उन्हें परिणाम दिखने लगे। आज गायों के दूध में काफी इजाफा हो गया है। दूध की मात्रा 130 लीटर से बढ़कर 170 हो गई है। जिससे वह खुद ही हैरान हैं। आज यहां पर जब गायें रामचरितमानस व मीरा के भजन सुनती हैं तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ होती है।
यहां भी क्लिक करें: ओह माई गॉड! ये कुत्ता तो चला लेता है कार, ड्राइविंग टेस्ट भी कर लिया पास
Weird News inextlive from Odd News Desk