चमकायें दांत
ये क्या आपके दांतों पर पीलापन आ रहा है और आप खुल कर हंस भी नहीं पा रहे तो परेशान ना हों और बस केले के छिलकों से कुछ दिन तक नियम से अपनी बत्तीसी को रगड़ें, और देखिये कैसी चमक आती है।
त्वचा के कटने-फटने का इलाज
बिलकुल ठीक कह रहे हें हम अगर आपकी त्वचा पर कोई हल्का फुल्का कट लग गया है या वो फट रही है उस पर केले के अंदरूनी हिस्सा रगड़िये या घाव पर केले के छिलके का टुकड़ा बांध लें देखिये कितनी जल्दी आपकी त्वचा नार्मल हो जाती है।
मस्से का भी है इलाज
कई बार आपके अजीब से मस्से निकल आते हैं। केले के छिलके का ट़कड़ा लीजिए और मस्से को कवर करते हुए बांध लें या टेप से लगा लें। एक हफ्ते के अंदर मस्सा गायब हो जायेगा।
रैशेज और मुहासों का इलाज
चेहरे पर रैशेज और मुहांसे निकल आयें तो केले के दिलके के भीतरी भाग को रगड़ने से इसमें भी आराम मिलता है।
डिप्रेशन में काम आये
अगर आप डिप्रेशन के शिकार हैं तो केले के छिलके को डाल कर उबाले पानी को ठंडा करके पियें, बहुत फायदा होगा।
पौघों को चमकायें
अगर आप अपने गार्डन के पौधों में चमक लाना चाहते हैं तो उनके पत्तों पर केले के छिलके से पॉलिश कीजिए।
जूते भी चमकें
वैसे बात चमक की है तो जूते के नीचे ला कर केले के छिलकों पर फिसल कर गिरने की बजाय आप उसे जूते के ऊपर रगड़ें तो आपके जूते भी चमक जायेंगे।
खा भी सकते हैं
केले के छिलकों को केले की तरह खा भी सकते हैं इसकी सब्जी भी काफी स्वादिष्ट और सेहत मंद होती है।
बेहतरीन खाद
केले के छिलकों की खाद भी काफी अच्छी होती है।
Health News inextlive from Health Desk