मुबंई में परिवार बसा:
जी हां यह हंटरवाली कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस फियरलेस नाडिया हैं। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में जन्मी नाडिया का असली नाम मेरी इवान्स था, लेकिन बाद में यह नाडिया हो गई थीं। इनके पिता ब्रिटिश सेना के सैनिक थे। सेना में होने की वजह सेउनके पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ। जिससे इनका परिवार यहां पर आकर बस गया, लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध में वह मारे गए।
काम करना मजबूरी:
पिता की मौत के समय वह काफी छोटी थीं। जिससे थोड़ी सी बड़ी होने के बाद उन्हें काम करना मजबूरी थी। जिसके चलते वह पहले नौसेना के स्टोर्स में सेल्स गर्ल इसके बाद सेक्रेटरी की भूमिका में आईं। ऐसे में ही एक दिन रशियन बैले नर्तकी मैडम एस्ट्रोव से मुलाकात के बाद वह इस ओर मुड़ गई। इसके लिए इन्हें वजन कम करने के बाद काफी मेहनत करनी पड़ी।
छोटी फिल्मों में रोल:
रशियन सर्कस में कलाबाजियां दिखाने के साथ ही वह ब्रिटिश -भारतीय दर्शकों का इंटरटेनमेंट भी इसी से करने लगीं। जिससे उनके एक शो में फिल्म मेकर होमी वाडिया ने उन्हें देखा और बस यहीं से इनकी किस्मत बदलने लगी। उन्होंने इनसे मुलाकात की और इसके बाद अपनी अगली फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया। यहां पर इन्होंने कई छोटी फिल्मों में रोल किया। जिन्हें सोनाक्षी सिन्हा रीना राय की बेटी लगती है इसे पढ़कर धक्का लगेगा
हंटरवाली में काम किया:
इसके बाद 1935 में इन्होंने जेबीएच वाडिया की फिल्म हंटरवाली में काम किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर खूब चली। इस फिल्म को स्टंट फिल्मों का ऑनर मिला। इस फिल्म में लोग नाडिया के किरदार को देखकर काफी शॉक्ड थे। वह एक निर्भीक, बहादुर और स्टंटबाज महिला के रूप में इसमें दिखी थीं। जिसे देख लोग हैरान थे। उस दौरान किसी ने भी एक औरत के ऐसे व्यक्तित्व की कल्पना नहीं की थी। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को पहले जेट एयरवेज ने जहाज में चढ़ने से रोका, हुई नाराज तो पब्लिक ने ली क्लास
औरत का नया रूप:
लोग औरतों को घर की चहारदीवारी के पीछे और कमजोर दिलवाली ही मानते थे। नाडिया रातोंरात सुपरस्टार बन गईं। नाडिया से वह हंटरवाली ही बुलाई जाने लगीं। नाडिया के जीवन पर 1993 में जेबीएच के पोते रियाद विंसी वाडिया ने नाडिया के जीवन पर एक डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाई थी। फियरलेस: द हंटरवाली स्टोरी नाम से बनी यह डाक्यूमेंटरी फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी। फियरलेस नाडिया के जीवन पर किताबें भी लिखी गईं।क्या आप जानते हैं कौन हैं साहबजादे इरफान अली खान, और किसकी खातिर इरफान ने बदलना चाहा मजहबBollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk