कीटाणु का रहता है खतरा
बर्थ केक पर कैंडल जलाकर उसे बुझाना एक आम आदत सी बन गई है। लेकिन इसका कितना बड़ा नुकसान है इससे लोग अनजान हैं। क्लेमसन यूनिवर्सिटी में किए गए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग जब कैंडल बुझाते हैं तो फूंक के जरिए बैक्टीरिया केक पर जाकर जम जाते हैं। ऐसे में जब केक काटकर खाया जाता है तो यह हमारे पेट के अंदर चले जाते हैं जिससे पेट संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं।
यह है सही तरीका बुझाने का
आस्ट्रिया नेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर काउंसिल ने इस समस्या को लेकर लोगों को सचेत भी किया है। उनका कहना है कि कैंडल बुझाने के लिए जितनी बार फूंक मारी जाती है बैक्टीरिया हवा के जरिए केक पर बैठ जाते हैं। ऐसे में बेहतर है कि कैंडल को बुझाने की परंपरा को समाप्त कर दिया जए। नहीं तो आप हाथ से हवा करके कैंडल बुझा सकते हैं और सेलिब्रेशन कर सकते हैं।
Health News inextlive from Health Desk