खराब शुरुआत से उबरते हुए

व‌र्ल्ड के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक और महिला टेनिस में व‌र्ल्ड की सातवीं रैंक होल्डर खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा ने मंगलवार को अपने-अपने वर्गों में जीत हासिल करते हुए फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. पुरुष क्वार्टर फाइनल में जोकोविक ने मिलोस राओनिक को 7-5, 7-6, 6-4 से मात दी, जबकि महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में शारापोवा ने स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 1-6, 7-5, 6-1 से जीत हासिल की.

रोला गैरों में लगातार चौथी बार

अपने सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में उतरे जोकोविक अब लातविया के अर्नेस्ट गुलबिस से भिड़ेंगे, जिन्होंने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिक पर 6-3, 6-2, 6-4 से उलटफेर भरी जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह बनाई. उधर, महिला सेमीफाइनल में 2012 की चैंपियन और पिछले साल की उपविजेता रहीं शारापोवा सेमीफाइनल में कनाडा की यूजनी बुचार्ड से भिडेंगी, जिन्होंने स्पेन की एक अन्य खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की की. शारापोवा लगातार चौथी बार रोला गैरों में सेमीफाइनल खेलेंगी. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2005 से 2008 के बीच यह कारनामा कर चुकी हैं.

धीरे-धीरे फिसला मैच

व‌र्ल्ड नंबर सात रूसी सुंदरी ने मैच की शुरुआत में ही चार गेम गंवाते हुए पहला सेट आसानी से गंवा दिया. लेकिन दूसरे सेट की शुरुआत में ही रूसी खिलाड़ी ने विपक्षी की सर्विस तोड़ी और अपनी लय हासिल कर ली. दूसरे दौर में गत चैंपियन सेरेना विलियम्स को उलटफेर का शिकार बनाने वाली मुगुरुजा इसके बाद पस्त पड़ गईं और मैच उनके हाथ से धीरे-धीरे फिसले लगा. तीसरे सेट में 3-1 की बढ़त लेने के बाद शारापोवा ने पलटकर नहीं देखा.

inextlive from News Desk