कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Festival Special Train: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब ट्रेन में सफर के लिए मायूस नहीं होना पड़ेगा। पैसेंजर्स की भारी भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश भर के पॉपुलर प्लेसेस को कवर करते हुए 250 से अधिक फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। हर साल इंडियन रेलवे को दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर पैसेंजर्स की हाई डिमांड और भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ी संख्या में अपने नेटिव प्लेस से दूर काम करने वाले लोग घर वापस जाते हैं। ऐसे में उनकी डिमांड पूरी करने के लिए इंडियन रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। 28 अक्टूबर की देर रात, इंडियन रेलवे ने 250 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है जो आज 29 अक्टूबर 2024 को संचालित होंगी।
Kind Attention to All Passengers!
Here&यs the list of Festival Special Trains set to operate on 29th October 2024. pic.twitter.com/NiJtg01gcj— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 28, 2024
200 स्पेशल ट्रेनें चलने जा रहीं
वेस्टर्न रेलवे (WR) दिवाली और छठ पूजा फेस्टिवल सीजन के लिए 200 स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। इनमें से 120 से अधिक ट्रेनें मंगलवार, 29 अक्टूबर को चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेन सर्विसेज फेस्टिवल की भीड़ और पैसेंजर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए उठाया गया कदम है। पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन आफिसर विनीत अभिषेक ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान पैसेंजर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए, रेगुलर ट्रेनों के अलावा, वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे एडिशनल फेस्टिवल स्पेशल विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। इससे पहले, नार्थ रेलवे ने कहा कि उसने सबसे अधिक संख्या (01.10.2024 से 30.11.2024 तक अब तक 3144 ट्रिप की एनाउंस) की योजना बनाई है। लगभग 85 प्रतिशत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पूर्व दिशा में यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों की सेवा करेंगी। 26.10.2024 से 7.11.2024 तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में 49 एडिशनल कोच जोड़े जाएंगे। इस दौरान कुल 1,70,434 एडिशनल बर्थ उपलब्ध होंगी।
National News inextlive from India News Desk