Diwali Rangoli Designs 2021 Latest Images & video : दिवाली पर्व पर मां लक्ष्मी को अपने घर की ओर आकर्षित करने के लिए द्वार के सामने या बगल में रंगोली बनाना काफी शुभ और प्रभावकारी माना जाता है। लाल, नीले, पीले बैंगनी आदि तमाम रंगो या रंग बिरंगे फूलों से सजी रंगोली देखकर घर में प्रवेश करने वाला हर शख्स प्रसन्न हो जाता है। तो इस दिवाली आप भी अपने घर, ऑफिस, दुकान या शोरूम को बेहद खास और शानदार लुक दे सकते हैं। बता दें कि अगर आप यह सोचती हैं कि खूबसूरत रंगोली बनाना आसान नहीं है, तो यहां देखिए और जानिए कुछ कमाल के डिजाइन और ट्रिक, जिनके द्वारा कोई भी बेहद अच्छी रंगोली आसानी से बना सकता है।
Diwali Rangoli 2021 Easy Swastik स्वास्तिक का चिह्न बहुत शुभ होता है, अगर आप स्वास्तिक डिजाइन वाली आसान रंगोली बनाना चाहती हैं, तो इस वीडियो में दिखाए गए तरीके को फॉलो करते हुए आसानी से स्वास्तिक डिजाइन वाली दिवाली रंगोली बना सकती हैं।
Simple Diwali Rangoli using spoon: दिवाली पर किचेन में मौजूद चम्मच की मदद से आप बड़ी आसानी से एक खूबसूरत रंगोली बना सकती हैं। बस आपको इसके लिए अलग अलग कलर वाले रंगोली पाउडर और एक चम्मच की जरूरत होगी।
Happy Diwali 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: इस दिवाली अपनों को भेजें समृद्धि और खुशहाली से भरी ये शुभकामनाएं
Muggulu Designs for Diwali 2021-ढेरों रंगोली डिजाइनें एक साथ: यहां आपके सामने एक तस्वीर है, जिसमें आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइनों की तमाम वैराइटी एक साथ दी गई है। आप चाहें तो इनमें से कोई डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। या फिर आगे और भी आसान रंगोली डिजाइनों वाले वीडियो देख सकते हैं।
View this post on Instagram
Super fast Easy Rangoli: दिवाली पर सभी के पास ढेर सारे कामों के बीच समय की काफी कमी होती है, ऐसे में अगर आप चाहें तो तो इस काफी आसान रंगोली डिजाइन को झटपट बना सकते हैं।
बेलन घुमाओ दिवाली रंगोली बनाओ: क्यों है ना कमाल की बात, किचन में बेलन चलाना आपके लिए जितना आसान है, उतना ही आसान साबित होगा यह रंगोली बनाना।
Attractive Deepawali Rangoli in Diya Design: दिवाली पर दिया के डिजाइन वाली यह रंगोली देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही आसान भी है, तो इस बार जरूर ट्राई करें यह रंगोली डिजाइन।
Most Easy Rangoli for Beginners: जिन्होंने आज से पहले कभी भी रंगोली नहीं बनाई है, या फिर जिन्हें रंगोली बनाना काफी मुश्किल काम लगता है, उनके लिए यह डिजाइन सच में बेहतरीन और आसान है, ताकि वो भी इसे ट्राई कर सकें।
Easy Diwali Rangoli Design Using Combs: अगर हाथ से रंगोली डिजाइन बनाना आपको कठिन लगता है, तो यह रंगोली डिजाइन कंघी की मदद से ड्रा की गई है। तो जरूर ट्राई करें यह रंगोली डिजाइन।
Multicolour Leaf Rangoli design: यह डिजाइन यूं तो काफी आसान है, लेकिन इसे बनाने में ज्यादा रंगों वाले कलर पाउडर की जरूरत पड़ेगी। वैसे यह कोई मुश्किल काम नहीं है। तो फिर इस दिवाली रंगोली से बनाएं अपने घर को और भी खूबसूरत।
Deepam Rangoli for Diwali, Deepavali Muggulu, Diwali 2020 Kolam: इस दीपावली पर ट्राई करें ये बेहद खूबसूरत और आसान रंगोली डिजाइन...
View this post on Instagram