कानपुर। दिवाली पर अगर आप कुछ एथनिक और स्टाइश या कह लें कि फ्यूजन वियर पहनने की सोच रहे हैं तो आपको खरीदनें से पहले ये लेटेस्ट ट्रेंड्स जान लेने चाहिए।

लिनेन कुर्ता रहेगा बेस्ट

दिवाली पर लड़कों के पास कुछ भी एथनिक पहनने का एक बेहतरीन ऑप्शन है और वो है कुर्ता। फिलहाल कुर्ते के बोरिंग लुक को नया पन देगा लिनेन फैब्रिक। रोहित कामरा के मुताबिक मिड-थाई लेंथ का कुर्ता इन दिनों काफी पाॅपुलर हो रहा है। आप भी ऐसा ही कुर्ता टेक्सच्रड जैकेट के साथ पेयर कर सकते हैं। इस कुर्ते को स्लिम फिट ब्रीच, ट्राउजर्स और धोती के साथ पहना जा सकता है। ये एथनिक के साथ-साथ फ्यूजन भी लगेगा। इस पर स्लिपऑन सैंडल्स तो सोने पर सुहागा लगेंगी। वहीं महिलाओं की बात करें तो इस वक्त लाइम ग्रीन, पिंक और अक्वा ब्लू कलर काफी ट्रेंड में है। इसलिए महिलाएं इन कलर्स की साड़ी या फिर कुर्ता पहनेंगी तो कुछ हट कर दिखेंगी।

diwali 2019: 'मिक्स एंड मैच' या 'फ्यूजन' है आपका टेस्ट,दिवाली पर कपड़े लेने से पहले जाने ट्रेंड

ग्लास एंड हैवी मेटल

निशिका लुला के मुताबिक कलरफुल घांघरे पर शाइनी गोल्डन कलर का शर्ट परफेक्ट रहेगा। आप किसी कलरफुल क्राॅप टाॅप के साथ प्लेन स्कर्ट भी पेयर कर सकते हैं। त्योहार पर फ्यूजन वियर इस वक्त ट्रेंड में है। ग्लाॅसी फैब्रिक पर मेटेलिक ज्वैलरी या मिरर वर्क से बना हुआ कुछ पहनना फेस्टिव वाइब्स को और पाॅजिटिव बनाता है। पुरूष भी इस तरह का कुछ फ्यूजन वियर पहन सकते हैं। जैसे कि कोई कुर्ता जिसका पाॅकेट मेटेलिक कलर का हो। सिल्क या बनारसी वर्क पर पहनना एक और ट्रेंडी ऑप्शन होगा।

diwali 2019: 'मिक्स एंड मैच' या 'फ्यूजन' है आपका टेस्ट,दिवाली पर कपड़े लेने से पहले जाने ट्रेंड

खादी में भी दिखेंगे खूबसूरत

आज कल सिंपल और ऑर्गेनिक दिखना भी एक ट्रेंड है। इसलिए इस दिवाली इसे भी ट्राय किया जा सकता है। खादी कपड़े की ऐसी क्वालिटी है जो कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ दिखने में भी खूबसूरत लगता है। महिलाओं के लिए आज कल खादी के कपड़े में अनारकली कुर्ता सेट काफी ट्रेंडी है। सम्राट चौहान की मानें तो पुरूषोंं के लिए खादी के लाॅन्ग और शाॅर्ट कुर्ते बेस्ट ऑप्शन के तौर पर लिए जा सकते हैं।

diwali 2019: 'मिक्स एंड मैच' या 'फ्यूजन' है आपका टेस्ट,दिवाली पर कपड़े लेने से पहले जाने ट्रेंड

मिक्स एंड मैच का ट्रेंड

नचिकेत ब्रेव का मानना है कि दिवाली का मजा तो मिक्स एंड मैच में ही है। फेस्टिव सीजन में कुछ नया मैचिंग करना आज के दौर में हर किसी को पसंद है। मिक्स एंड मैच में कुछ भी नया ट्राइ कर सकते हैं। आप खुद का भी कोई पेयर मिक्स एंड मैच कर सकते हैं। कोई भी कुर्ता किसी विंटेज स्टाइल के दुपट्टे के साथ पेयर किया जाए तो बिना ज्यादा खरीदारी के आप एक बेहतरीन पेयर बना सकते हैं। आप जॅॅर्जट और चंदेरी प्रिंट और लिनेन के क्लोथ क्वालिटी में भी कुर्ता खरीद सकते हैं।

diwali 2019: 'मिक्स एंड मैच' या 'फ्यूजन' है आपका टेस्ट,दिवाली पर कपड़े लेने से पहले जाने ट्रेंड