ब्लैक बॉक्स की दी जानकारी
उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें जो भी मिला है, वह एफडीआर है. इस बात की वह सिरे से पुष्टि करते हैं कि इस वस्तु का टैग नंबर पीएन-2100-4043-02 है. इसकी क्रम संख्या एसएन-000556583 है. उन्होंने यह भी बताया कि अब वह कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का पता लगाने की कोशिश में लग गये हैं. गौरतलब है कि किसी भी प्लेन में ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसा इसलिये भी है क्योंकि इसमें विमानचालकों की अंतिम बातचीत और उड़ान से जुड़े विभिन्न आंकड़े भी रिकॉर्ड होते हैं.
एक नजर पूरी घटना पर
बताते चलें कि 28 दिसंबर को उड़ान भरने के बाद इंडोनेशिया एयर एशिया के विमान क्यूजेड8501 की ओर से आधी से भी कम दूरी तय करने के बाद ही विमान का भू-नियंत्रक से संपर्क टूट गया था. एयर एशिया का यह विमान इंडोनेशिया से सिंगापुर की ओर जा रहा था. संभवत: मौसम खराब होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अभी तक मिले हैं कुल 48 शव
घटना के बाद काफी ढूंढने पर विमान को जावा समुद्र में अंदर पाया गया. ज्यादा उग्र लहरों वाले समुद्र से अब तक महज 48 शव ही बरामद किए जा सके हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि इनमें से कम से कम दो लोग तो उनकी सीटों से बंधे ही मिले थे. इसके बाद इंडोनेशियाई परिवहन मंत्री आई जोनान ने इस बात का आश्वासन दिया है कि अब तक न मिल सकने वाले शवों की खोज के लिए धन सरकारी बजट में से दिया जाएगा. खोज के प्रयास इसके बाद भी जारी रहेंगे. फिर चाहे इसके लिये कितना भी समय क्यों न लग जाए.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk