नई दिल्ली (आईएएनएस)। शुक्रवार को यानि कि आज से भारत में डिजनी प्लस चैनल ने हाॅटस्टार पर अपनी स्ट्रीमिंग शुरु कर दी है जो सालाना 399 रुपये के रिचार्ज पर आपके लिए उपलब्ध होगा। टेक क्रंच के मुताबिक डिजनी की हाॅटस्टार पर इस अपडेटेड सट्रीमिंग सर्विस को डिजनी प्लस के नाम से जाना जा रहा है। डिजनी के ओरिजनल इंगलिश चैनल के अलावा हाॅट स्टार पर आपको ये चैनल कई लोकल भाषाओं में, व डिजनी के दर्जनों टीवी चैनल्स के माध्यम से उपलब्ध होगें।

आज से बन सकते हैं डिजनी प्लस का हिस्सा

डिजनी प्लस के सालाना पैक लेने पर आप मार्वल सुपरहीरोज जैसे की अवेंजर्स, आयरनमैन, थाॅर की सीरीज भी देख सकते हैं। इसके साथ ही इस पर डिजनी की मूवीज जैसे द लाॅयन किंग, फ्रोजन पार्ट टू, अलादीन, ट्वाॅय स्टोरी 4 भी देख सकते हैं। मिक्की माउस, गाजू भाई, डोरेमाॅन, शिनचैन जैसे कार्टून कैरेक्टर्स के साथ और अपने परिवार संग आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इन सबके लिए लोगों को डिजनी प्लस सब्सक्राइब करने के तीन ऑपशन दिए गए हैं जिसका हिस्सा आप आज से ही बन सकते हैं।

दिए गए रिचार्ज के तीन ऑप्शन

इन तीनों ऑफर्स में पहले तो डिजनी प्लस हाॅटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन पर बात करते हैं। इसके अलावा दूसरा विकल्प डिजनी प्लस हाॅटस्टार प्रीमीयम और तीसरा ऑप्शन डिजनी प्लस का हाॅट स्टार बेसिक पैक है। डिजनी प्लस हाॅटस्टार प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स को डिजनी प्लस हाॅटस्टार वीआईपी और 29 दिनों तक डिजनी प्लस ओरिजनल का मजा मिलेगा। इसके लिए आपको सालाना 1499 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। वहीं डिजनी प्लस हाॅटस्टार वीआईपी सबस्क्राइबर्स को हिंदी, तमिल और तेलगू भाषाओं में चैनल देखने को मिलेगा। वहीं जिन लोगों ने पहले से ही चैनल का सब्सक्रिप्शन ले रखा है, अगले रिचार्ज में उन्हें भी सब्सक्रिप्शन के लिए इतना ही मूल्य सालाना चुकाना होगा।