कुछ चीजें पसंद नहीं आती
मंगलवार को एक इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि, अक्सर लोग उनसे फेसबुक पर Dislike बटन को लेकर पूछताछ करते रहते हैं। अब इसे शुरु करने का समय आ गया है। यूजर्स कई चीजों को फेसबुक पर पसंद कर सकते हैं लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जिसे लाइक करना शायद एक अच्छा मूव न हो। जुकरबर्ग बताते हैं कि, हर समय अच्छा माहौल नहीं रह सकता। अगर आप कोई ऐसा कंटेंट शेयर कराते है जैसे (रिफ्यूजी क्राइसिस या फिर फेमिली मेंबर की डेथ), ऐसे में इस पोस्ट पर लाइक करना किसी भी तरह उचित नहीं है।



वोटिंग सिस्टम नहीं पसंद

जुकरबर्ग ने इस प्राब्लम्स का साल्यूशन निकाल लिया है और Dislike बटन पर काम शुरु हो गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि फेसबुक रेडिट सिस्टम यानी कि अप एंड डाउन वोटिंस सिस्टम भी शुरु कर सकती है। लेकिन जुकरबर्ग ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि, यह प्रैक्टिकली संभव नहीं है। आपको बताते चलें कि फेसबुक यूजर्स काफी समय से जुकरबर्ग से Dislike बटन की मांग करते आए हैं। लेकिन जुकरबर्ग ने यह कहकर मना कर दिया था कि, अगर यूजर्स की पोस्ट पर Dislike ज्यादा आएंगे तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान रह सकता है। फिलहाल अब जुकरबर्ग उसी Dislike पर काम कर रहे हैं और यूजर्स को जल्द ही इसकी सर्विस उपलब्ध करा देंगे।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk