'भारत' के लिए दिशा ने लिया 30 दिनों का बड़ा चैलेंज
कानपुर। एक्ट्रेस दिशा पटानी, जो सलमान खान स्टारर अपकमिंग मूवी भारत में नजर आने वाली हैं, को लेकर खबर है कि इस मूवी में उनके रोल के लिए उन्हें 30 दिनों के अंदर एक 'ट्रपीज आर्टिस्ट' से वे सारी ट्रिक्स सीखनी हैं, जिन्हें सीखने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी में दिशा एक ट्रपीज आर्टिस्ट का रोल कर रही हैं और अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने मुंबई में ही एक लोकल ट्रेनर के अंडर ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
दिशा की मेहनत और लगन देखने के बाद कई लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि वह सलमान को अपने एक्ट से इम्प्रेस करना चाहती हैं, जिसके चलते वह जमकर पसीना बहा रही हैं।
इंटरनेशनल क्रू देगा ट्रेनिग: इस मूवी को सलमान की सुलतान और टाइगर जिंदा है जैसी मूवीज डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर बना रहे हैं। अली को लगता है कि दिशा काफी मेहनती हैं और उनमें काफी पोटेंशियल है, जिसके चलते उन्होंने फैसला किया है कि इस एक्ट्रेस की बेहतर ट्रेनिंग के लिए अब वह एक इंटरनेशनल ट्रपीज क्रू को इंडिया बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग दिलवाएंगे। बताया जा रहा हैकि यह क्रू जल्द ही मुंबई पहुंच जाएगा, जिसके साथ दिशा अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।
अच्छा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड: हाल ही में दिशा ने अपने प्रैक्टिस सेशन के कुछ विजुअल्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे जिसमें वह एरोबैटिक स्टंट्स और 'पारकोर (मिलिट्री ऑब्सटेकल टे्रनिंग)' परफॉर्म करती नजर आ रही थीं। बता दें कि दिशा की आखिरी मूवी बागी 2 उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और ऑडियंस ने दिशा के काम को भी पसंद किया था।
एम एस धोनी की बायोपिक से किया डेब्यू: उन्होंने अपना डेब्यू क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक से किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। उनकी अभी तक रिलीज हुईं दोनों हिंदी मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 'भारत' में वह पहली बार सलमान खान के साथ काम करेंगी।
कानपुर। एक्ट्रेस दिशा पटानी, जो सलमान खान स्टारर अपकमिंग मूवी भारत में नजर आने वाली हैं, को लेकर खबर है कि इस मूवी में उनके रोल के लिए उन्हें 30 दिनों के अंदर एक 'ट्रपीज आर्टिस्ट' से वे सारी ट्रिक्स सीखनी हैं, जिन्हें सीखने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी में दिशा एक ट्रपीज आर्टिस्ट का रोल कर रही हैं और अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने मुंबई में ही एक लोकल ट्रेनर के अंडर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दिशा की मेहनत और लगन देखने के बाद कई लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि वह सलमान को अपने एक्ट से इम्प्रेस करना चाहती हैं, जिसके चलते वह जमकर पसीना बहा रही हैं।
इंटरनेशनल क्रू देगा ट्रेनिग: इस मूवी को सलमान की सुलतान और टाइगर जिंदा है जैसी मूवीज डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर बना रहे हैं। अली को लगता है कि दिशा काफी मेहनती हैं और उनमें काफी पोटेंशियल है, जिसके चलते उन्होंने फैसला किया है कि इस एक्ट्रेस की बेहतर ट्रेनिंग के लिए अब वह एक इंटरनेशनल ट्रपीज क्रू को इंडिया बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग दिलवाएंगे। बताया जा रहा हैकि यह क्रू जल्द ही मुंबई पहुंच जाएगा, जिसके साथ दिशा अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।
अच्छा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड: हाल ही में दिशा ने अपने प्रैक्टिस सेशन के कुछ विजुअल्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे जिसमें वह एरोबैटिक स्टंट्स और 'पारकोर (मिलिट्री ऑब्सटेकल टे्रनिंग)' परफॉर्म करती नजर आ रही थीं। बता दें कि दिशा की आखिरी मूवी बागी 2 उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी और ऑडियंस ने दिशा के काम को भी पसंद किया था।
एम एस धोनी की बायोपिक से किया डेब्यू: उन्होंने अपना डेब्यू क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक से किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। उनकी अभी तक रिलीज हुईं दोनों हिंदी मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 'भारत' में वह पहली बार सलमान खान के साथ काम करेंगी।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK