बरेली गर्ल दिशा पटानी बनने वाली हैं सलमान की हिरोइन

मुंबई। दिशा पटानी की पैदाइश बरेली की है। बीटेक कोर्स करते करते ही दिशा ने उसे सेकेंड ईयर में ही छोड़ दिया और ग्लैमर की दुनिया में रखे अपने कदम। हालांकि दिशा का सपना था एयरफोर्स पायलट बनना, लेकिन तब शायद उन्हें भी नहीं पता था कि इंडिया के करोंड़ों लोग उन्हें एक फिल्म एक्ट्रेस के रूप में पलकों पर बिठाने को तैयार बैठे हैं।

इं‍जीनियरिंग स्‍टूडेंट से बॉलीवुड स्‍टार बनने वाली दिशा पटानी के लिए कुछ भी 'नामुमकिन' नहीं!

बागी 2 स्टार दिशा पटानी ने जल्दी ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मूवी 'भारत' में लीड रोल प्ले करने जा रही हैं। दिशा के पास एक्टिंग के अलावा डांसिंग की जबरदस्त स्किल्स हैं। बागी 2 में भी दिशा और टाइगर की बेहतरीन डांसिंग जुगलबंदी देखने को मिली। दिशा को डांसिंग से बहुत प्यार है, तभी तो अपनी डांस रिहर्सल या प्रैक्टिस सेशन के वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब तब शेयर करती ही रहती हैं। दिशा के ऐसे ही बोल्ड और हॉट डांस के कारण सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

इं‍जीनियरिंग स्‍टूडेंट से बॉलीवुड स्‍टार बनने वाली दिशा पटानी के लिए कुछ भी 'नामुमकिन' नहीं!

क्रिकेटर एमएस धोनी की बायोपिक मूवी में सुशांत सिंह के राजपूत के साथ दिशा ने बेहतरीन एक्टिंग करके अपनी पहचान बनाई थी। इस मूवी में धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का रोल प्ले कर रहीं दिशा फिल्म के बीच में ही एक्सीडेंट का शिकार बन जाती हैं। छोटे रोल के बावजूद दिशा की क्यूटनेस, एक्टिंग और स्माइले ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था।

 इं‍जीनियरिंग स्‍टूडेंट से बॉलीवुड स्‍टार बनने वाली दिशा पटानी के लिए कुछ भी 'नामुमकिन' नहीं!

दिशा ने कई मौकों पर बताया कि जब उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर फिल्मी दुनिया ज्वाइन की, तो तमाम लोगों ने उसे डिमोटीवेट किया कि बॉलीवुड में उसका कुछ नहीं हो सकता। फिलहाल दिशा ने अपनी एक्टिंग , डांस और सफलता से सभी क्रिटिक्स का मुंह बंद कर दिया है।

इं‍जीनियरिंग स्‍टूडेंट से बॉलीवुड स्‍टार बनने वाली दिशा पटानी के लिए कुछ भी 'नामुमकिन' नहीं!

दिशा की लाइफ में एक बड़ा ही दमदार फंडा है। जी हां दिशा की लाइफ में नामुमकिन जैसा कोई शब्द नहीं है। दिशा के मुताबिक जब कोई कोई कहता है कि तुम ये काम नहीं कर पाओगी। तो मैं उस काम को करने के प्रति और भी मोटीवेट हो जाती हूं। मैं खुद को जानती हूं और लोगों के बेवजह रिएक्शन पर ध्यान नहीं देती हूं। आखिरकार काम पूरा जाने या सफलता मिलने के बाद लोग आपके साथ ही खड़े होते हैं, भले ही पहले वो आपको डिमोटिवेट करते रहे हों।

इं‍जीनियरिंग स्‍टूडेंट से बॉलीवुड स्‍टार बनने वाली दिशा पटानी के लिए कुछ भी 'नामुमकिन' नहीं!


सलमान की नई और पुरानी गर्लफ्रेंड ने बॉलीवुड की इस पार्टी में यूं बिखेरे जलवे!


किसलिए रानी मुखर्जी को लेकर करण जौहर के घर पहुंचे आदित्य चोपड़ा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk