मुंबई (आईएएनएस)। आर्ट डायरेक्टर और फिल्म मेकर ओमंग कुमार ने 2014 में हिट फिल्म मैरी कॉम का डायरेक्शन किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में भी भी बनाईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिजनेस में अपना करियर डेब्यु किया था।
अशोक कुमार के साथ काम
वर्ष 1979 की फिल्म गुरु हो जा शूरु जो एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी ओमंग कुमार को उनका फर्स्ट ब्रेक मिला। इस मूवी में अशोक कुमार, महेंद्र संधू, प्रेमा नारायण, देब मुखर्जी और रणजीत जैसे एक्टर्स ने काम किया है। इफिल्म 1979, मुझे चाइल्ड स्टार के रूप में सी मूवी से ओमंग का करियर बतौर चाइल्ड एक्टर स्टार्ट हुआ। उन दिनों को याद करते हुए ओमंग कहते हैं वे उस समय बहुत छोटे थे, हांलाकि एक बारिश के सीन के अलावा उन्हें ज्यादा कुछ याद नहीं है। ओमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि शिव कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने नायक महेंद्र संधू के बचपन का रोल किया था।उस टाइम के ट्रेंड के हिसाब से उनको मास्टर ओमंग कुमार के रूप में क्रेडिट्स में नाम दिया गया।
स्पोर्टस ड्रामा थी मैरी कॉम
मैरीकॉम 2014 में आई बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दर्शन कुमार लीड रोल में दिखाई दिए थे। प्रियंका चोपड़ा ने इस मूवी में बॉक्सर मैरीकॉम की जिंदगी को, उसकी मुश्किलों को जिया है। मैरीकॉम एक मणिपुरी लड़की हैं जो कि बचपन से ही बॉक्सर बनना चाहती थीं। एक दिन उसकी मुलाकात वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सिंग कोच से हुई जो उसे ट्रैनिंग दे कर गोल्ड मैडलिस्ट चैंपियन बनाते हैं। मैरी ने अपने उसी कोच से शादी की और दो बच्चों के बाद एक बार फिर वो उन्ही की मदद से दोबारा बॉक्सिंग करियर को शुरु करके अपने को प्रूव किया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk