कानपुर (ब्यूरो)। ब्लैक फ्राइडे, गैंग्स ऑफ वासेपुर, सेक्रेड गेम्स जैसे कई शानदार प्रोजेक्ट्स बनाने वाले जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों में अलावा पॉलिटिकल या सोशल इश्यू पर अपनी आवाज उठाने में भी पीछे नहीं रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। हालांकि, अब उन्होंने 'ट्विटर' छोड़ दिया है। अनुराग पिछले दिनों इंडियन गवर्नमेंट के कदमों को क्रिटिसाइज करने को लेकर खबरों में रहे हैं। वह उन पर्सनैलिटीज में भी शामिल थे जिन्होंने 'मॉब लिंचिंग' की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा था और लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी। इसके बाद से ही अनुराग को सोशल मीडिया पर क्रिटिसाइज किया जा रहा था और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।

फैमिली को भी घसीट लिया गया बीच में

अनुराग ने ट्विटर छोड़ने से पहले बताया कि उनकी फैमिली को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब आपके पेरेंट्स को कॉल आने लगें, आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी मिलने लगें, तब आपको पता चलता है कि कोई बात नहीं करना चाहता। ऐसे मौके पर रैशनल बनने की कोई जरूरत नहीं है। ठग ही शासन करेंगे और ठगी जिंदगी जीने का नया तरीका होगा। इस न्यू इंडिया में आप सभी के खुश रहने और सक्सेसफुल होने की कामना करता हूं। यह मेरा लास्ट ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के अपने मन की बात कह ही नहीं सकता तो मैं कुछ भी ना बोलना पसंद करूंगा। गुड बाय'

अनुराग को जान से मारने की धमकी

पीएम मोदी पर साधा था 'इनडायरेक्ट' निशाना

इससे पहले अनुराग को मिली एक ऑनलाइन धमकी के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस में 'एफआईआर' दर्ज कराई थी। बता दें कि हाल ही में अनुराग ने जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 के तहत मिले स्पेशल स्टेटस हटाए जाने पर भी इंडियन गवर्नमेंट को क्रिटिसाइज किया था। उन्होंने बिना पीएम मोदी का नाम लिए कहा था कि यह डराने वाला है कि एक आदमी मानता है कि उसे पता है 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है। इस बात पर भी अनुराग को ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।

features@inext.co.in

कंगना की बहन रंगोली, तापसी पर हुई जजमेंटल तो अनुराग कश्यप को आया गुस्सा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk