इटली के साउथ ट्रयोल राज्य में एल्प्स के डालोमाइट माउंटेन रेंज में स्कीइंग के दीवानों का जमघट लगा रहता है। यहां के भव्य होटल ह्यूबर्ट्स में बना है दुनिया का शायद सबसे शानदार लेकिन डरावना स्वीमिंग पूल। चारो ओर से बड़ी बड़ी पहाड़ियों से घिरे इस होटल का यह 82 फीट लंबा स्वीमिंग पूल जमीन से 40 फीट की ऊँचाई पर बना है। इस पूल के फर्श यानि बॉटम में लगा है बड़ा सा कांच, जहां से नीचे की खाई का अमेजिंग नजारा दिखता है। Image source: www.dailymail.co.uk
इस स्वीमिंग पूल में तैरने वाले हर एक टूरिस्ट को पहाड़ों के बीच हवा में तैरने का जो एहसास होता है, उसे बिना महसूस ही किया जा सकता है, बयां नहीं। स्वीमिंग पूल में लगे कांच के फर्श से नीचे देखने की तमाम लोग हिम्मत नहीं कर पाते।
इस अनोखे और खूबसूरत स्वीमिंग पूल में फ्रेश माउंटेन वाटर में तैरने को मजा आपको स्वर्ग जैसा एहसास कराएगा।
होटल ह्यूबर्ट्स में बना है ग्रांड पूल पूरी तरह से हवा में टंगा है यानि यह पूल 4 मजबूत पिलर्स पर टिका है। पूल से नीचे देखे बिना भी आप आसपास की खूबसूरत पहाड़ियों को देखते हुए रोमांचित हो सकते हैं।
यह भी देखें: जब दांतों के चेकअप के लिए डेंटिस्ट के पास पहुंचा भारी भरकम हिप्पो!
सतह से 12 मीटर ऊँचे भव्य स्वीमिंग पूल में तैरने वाले को हैवेन और अर्थ के बीच उड़ने सा एहसास होगा। इस एहसास को कहीं और महसूस कर पाना पॉसिबल नहीं है। Image source: www.dailymail.co.uk
Weird News inextlive from Odd News Desk