टोरंटो (एएनआई)। Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के फैंस सिर्फ देश ही नहीं विदेश तक फैले हैं। बडी संख्या में लोग उनके दीवाने हैं और उनसे मिलने के लिए बेकरार रहते हैं। इस दौरान कनाडा के ओंटारियो के डाउनटाउन टोरंटो के एक स्टेडियम रोजर्स सेंटर में एक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मिलने पहुंचे। जी हां कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी दिलजीत दोसांझ से सरप्राइज विजिट में मिलने पहुंच गए। इतना ही नहीं ट्रूडो ने उनके साथ पिक्चर्स भी क्लिक कराई। वहीं दिलजीत ने भी हाथ जोड़कर पीएम ट्रूडो का वेलकम किया। दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर हुए लिखा, विविधता कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री @justinpjtrudeau इतिहास बनते हुए देखने आए हमने रोजर्स सेंटर की सारी टिकटें बेच दीं!" वीडियो शेयर होते ही फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने बेस्ट विशेज दीं।

कनाडाई पीएम ने शेयर किया पोस्ट
कनाडा के पीएम ने भी दिलजीत के साथ अपनी मीटिंग की पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर भी शेयर भी किया है। कनाडाई पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट को कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, "रोजर्स सेंटर में रुककर @diljitdosanjh को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दीं। कनाडा एक महान देश है - जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों में भीड़ जमा कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।



दिलजीत की एक्टिंग भी है जबरदस्त
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीत को हाल ही में फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में परिणीति चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया। उन्होंने तब्बू, करीना कपूर ख़ान और कृति सनोन अभिनीत 'क्रू' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 'कल्कि 2898 ई.' में प्रभास अभिनीत उनके हालिया ट्रैक 'भैरव एंथम' ने दुनिया भर में धूम मचा दी। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' के लिए प्रशंसा मिल रही है, जिसमें उनके साथ नीरू बाजवा भी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk