नई दिल्ली (पीटीआई)। पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर हमला किया था। इस दाैरान बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों के तबाह होने और करीब 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें आईं। इसके बाद से विपक्ष केंद्र में बैठी मोदी सरकार को लगातार घेर रही है।
पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए
पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना कहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सुबह ट्वीट की एक पूरी सीरीज चलाई। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को मैनें दुर्घटना कह दिया तो मोदी जी से लेकर 3 केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए। उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य का बयान सुनें। उनके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा करें
दिग्विजय ने एक ट्वीट में लिखा मोदी जी आपने व आपके मंत्री गणों ने मुझ पर कई आरोप लगाए हैं। कई नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा करना चाहते हैं। जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्रीगण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के दायरे में आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।
आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार
इसके साथ दिग्विजय सिंह ने पूछा कि आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में Intelligence Failure के बारे में क्या कार्यवाही की। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? देश को अवगत नहीं कराया। क्या इस पर मोदी जी किसी को जिम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी चीफ और रॉ चीफ से स्पष्टीकरण मांगा?
एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ बोले, IAF टारगेट हिट करती है लाशें नहीं गिनती
नेवी चीफ ने किया अलर्ट, समुद्र के रास्ते आतंकी भारत में कर सकते हैं हमला
National News inextlive from India News Desk