मुंबई (आईएएनएस)। Dia Mirza यूनाइटेड नेशन इवारनमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) की गुडविल एंबेसडर हैं और अब उनके इस काम की अवधि बढ़ दी गई है। अब वो साल 2022 तक यूएनईपी से बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़ी रहेंगी। बता दें कि दिया मिर्जा संयुक्त राष्ट्र स्थिरता विकास लक्ष्य की वकील भी हैं। उनका मानना है कि उनकी ब्रांड एंबेसडर अवधि बढ़ना उनके पास एक सुनहरा अवसर है जिसमें वो प्रकृति की चीजों को बदलने की दिशा में पहले से भी बेहतर काम कर सकती हैं।

2022 तक रहेंगी यूएनईपी की ब्रांड एंबेसडर

दिया ने कहा, 'मैं इस अपाॅर्च्युनिटी की बहुत आभारी हूं कि मैं 2022 तक यूएनईपी के साथ बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़ी रहूंगी। इससे मैं और भी चीजें सीखूंगी। इससे मेरा पर्पस डिफाइन होता है और मैं निरंतर सीखती रहूंगी... साथ ही इनवायरनमेंट को और अधिक इंप्रूव कर सकूंगी। अब हमेशा से ज्यादा हम एफर्ट करेंगे कि क्लाइमेट को और अच्छा किया जा सके, हम वाइड लाइफ को बचा सकें, बायोडायवर्सिटी और नेचुरल रिसोर्सेज को बचा सकें।'

यूएनईपी ने भी जताया आभार

यूएनईपी के एशिया व पेसिफिट रिप्रेजेंटेटिव और रीजनल डायरेक्टर ने दिया के रोल को अंडरलाइन करते हुए कहा, 'आपका सपोर्ट हमारी गुड एंबेसडर के तौर पर साल 2017 से जुड़ा हुआ है। हम इसकी सराहना करते हैं। वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे, बीट प्लास्टिक पाॅल्युशन, सर्कुलर फैशन और यूएनईपी के दूसरे कई कैंपेन में आपका सपोर्ट रहा है। हम आपसे आशा करते हैं कि आप आगे भी हमें असिस्ट करेंगी अपने एडवोकेसी एफर्ट के जरिए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk