कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। धनतेरस का शुभ त्योहार, जिसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिवाली के लिए पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। धनतेरस इस साल मंगलवार, 2 नवंबर को पड़ रहा है, और दुनिया भर के भारतीयों द्वारा पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन, लोग सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन, घरेलू उपकरण और बहुत कुछ खरीदते हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की भी खरीदारी की जाती है। आइए देखें सोशल मीडिया पर धनतेरस की किसने-किसने दी बधाईयां।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टि्वटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी जी का वास हो। आप सभी स्वस्थ रहें और ख़ूब तरक्की करें।'
पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी जी का वास हो। आप सभी स्वस्थ रहें और ख़ूब तरक्की करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई दी। योगी ने लिखा, सुख एवं समृद्धि के पर्व धनतेरस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माता लक्ष्मी जी की कृपा से प्रदेश में 'अंत्योदय' की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि की सहज प्राप्ति हो। यह पावन पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो।'
सुख एवं समृद्धि के पर्व धनतेरस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
माता लक्ष्मी जी की कृपा से प्रदेश में 'अंत्योदय' की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि की सहज प्राप्ति हो।
यह पावन पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 1, 2021
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, 'धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें। आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये, तथा आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे।आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें।'
धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें। आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये, तथा आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 2, 2021
आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें। pic.twitter.com/iBJSTWnfhu
National News inextlive from India News Desk