कानपुर। दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार सेलीब्रेट किया जाता है। इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी बुलाते हैं। मान्यता के मुताबिक इस दिन पर बर्तन, गहने, गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियां, दिए आदि सामान खरीदकर लाने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है।
तो चलिए आज अपने सभी मिलने वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास इमेज मैसेज भेजकर उन्हें धनतेरस की सच्ची शुभकामना देते हैं। इन मैसेजेस को आप अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स यानि DP में भी लगा सकते हैं।
1:
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे ठेले भर-भर के पैसे
इतने कि आप चिल्लर पाने को तरसें
हैप्पी धनतेरस...
2:
दिनो दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपके घर धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी धनतेरस...
3:
धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
आपके घर आयी लक्ष्मी गणेश की छाया
सदा रहे सुखों की माया
हैप्पी धनतेरस...
4:
चांदी का रथ, सोने की पालकी
बैठकर जिसमे है माँ लक्ष्मी आयी
देते हैं आप और आपके परिवार को
धनतेरस की बधाई...
5:
लक्ष्मी माँ से है सिर्फ एक प्रार्थना
हमारे घर धन बरसे या न बरसे, लेकिन कोई... रोटी को न तरसे
धनतेरस की शुभकामना...
National News inextlive from India News Desk