सेबी के पास जा सकेंगे
डीजीसीए ने पूर्व प्रवर्तक व पूर्व निदेशक अजय सिंह के स्पाइसजेट के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे अब वह विमानन कंपनी के लिए खुली पेशकश से छूट मांगने के लिए सेबी के पास जा सकते हैं. इसके अलावा विमानन कंपनी का मालिकाना हक सन टीवी के चेयरमैन कलानिधि मारन से हासिल करना है. मारन की विमानन कंपनी में 58 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके साथ ही अजय सिंह की योजना निवेशक समूह के साथ लगभग तीन चरणों में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करने की है.

टिकट बुकिंग पर रोक
वहीं विमानन कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को इसकी सूचना भेज दी है. सूचना में कहा गया है कि कंपनी के पुनर्गठन और इसमें सुधार के लिए मालिकाना हक, प्रबंधन व नियंत्रण की अजय सिंह की योजना को विमानन मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है. नियम के तहत कोई निवेशक या कंपनी कुछ निश्चित परिस्थितियों में खुली पेशकश से छूट मांग सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इससे पहले डीजीसीए ने निजी क्षेत्र की एयरलाइंस के वित्तीय संकट की वजह से टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी थी. डीजीसीए ने स्पाइसजेट को सिर्फ 31 मार्च तक बुकिंग की अनुमति दी थी. वित्तीय संकट की वजह से एयरलाइंस को काफी उडानें रद्द करनी पडी थीं, लेकिन अब स्पाइसजेट आगे की बुकिंग कर सकेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk