देवयानी के खिलाफ चल रहीं जांच
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह कार्यवाही सतर्कता के चलते की गई है. अकबरुद्दीन ने बताया कि देवयानी के खिलाफ जानकारी छिपाने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ जांच चल रही है. उन्होंनें बताया कि देवयानी ने सरकार से इस बात को छुपाया कि उनके पति अमेरिका के नागरिक हैं और उनके दोनों बच्चों के पास अमेरिका का पासपोर्ट है. इसके अलावा देवयानी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मंत्रालय की इजाजत के बिना मीडिया में बयान भी दिया.

क्या है देवयानी का मामला
सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ विभाग की ओर से अतिरिक्त कार्रवाई भी की जाएगी. गौरतलब है कि देवयानी के मामले को लेकर पिछले साल भारत और अमरीका के संबंधों में भूचाल आ गया था. देवयानी खोबरागडे पर आरोप है कि उन्होंने अमरीका में नियुक्ति के दौरान अपनी नौकरानी से दुर्व्यवहार किया था. उनकी नौकरानी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसके बाद देवयानी को अरेस्ट किया गया था और उनसे कथित तौर पर कपड़े उतारकर जांच की गई थी. जिसके बाद भारत में काफी बवाल हो गया था और अमरीका से संबंधों को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk