कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Devshayani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी बहुत खास एकादशी मानी जाती है क्योंकि इस एकादशी से भगवान विष्णु योगनिद्रा में यानी कि क्षीरसागर में शयन करने चले जाते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु देवोत्थान एकादशी के दिन जागते हैं। देवशयनी से देवोत्थान एकादशी के बीच के चार महीने के समय को चातुर्मास कहते हैं। इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई, 2024 दिन बुधवार को है। ज्योतिषों के मुताबिक देवशयनी एकादशी तिथि 16 जुलाई की रात 08 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और इसकी समाप्ति 17 जुलाई को रात्रि 09 बजकर 04 मिनट पर होगी।

देवशयनी पर करें ये उपाय

देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखने से हर इच्छा पूरी होती है। मान्यता है कि इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के पूजन के साथ तुलसी के पौधे का विधिविधान से पूजा करना शुभ होता है। तुलसी पूजन के दौरान घी का दीपक जलाने व भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। वहीं तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने से घर से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा भोग में तुलसी का पत्ता रखने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं। तुलसी के पौधे में लाल चुनरी बांधने से वैवाहिक रिश्ते में होने वाला तनाव दूर होता है। वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

डिस्‍क्‍लेमर

इस स्‍टोरी में दी गई जानकारी/कंटेंट/संख्‍या की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। तमाम माध्यमों/ज्योतिषी/पंचांग/धर्मग्रंथों से लेकर ये जानकारियां यहां दी गई हैं। हमारा उद्देश्य केवल जरूरी सूचना देना है, उसका इस्‍तेमाल कैसे करना है, यह फैसला यूजर्स अपने विवेक से करें क्‍योंकि उसके उपयोग की पूरी जिम्‍मेदार यूजर्स पर ही रहेगी।