इरमा तूफ़ान ने घरों और व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है। करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सेंट बर्ट्स के गुस्टाविया के समुद्री इलाक़े की तस्वीर है।
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

 

वर्जीनिया द्वीप पर तूफ़ान और समुद्री लहरों ने नावों को ठिकाने लगा दिया है।
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

 

सेंट मार्टिन में सबसे ज़्यादा तबाही हुई है। द्वीप का 95 फ़ीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

 

सेंट मार्टिन में तबाही के बाद का यह दृश्य। यह तस्वीर डच सेना ने जारी की है
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

 

हालांकि पोर्टो रिको से तूफ़ान सीधे नहीं टकराया है। यहां बचावकर्मी गिरे पेड़ों को हटा रहे हैं
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

 

कैरेबियन क्षेत्रों में छह मीटर तक पानी भरा है।
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर


दुनिया की 5 जगहें जहां रोज लगते हैं भूकंप के झटके


 

उत्तरी हैती में लोग अपनी छतों से सामान हटा रहे हैं
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर


रोहिंग्या मुसलमानों का दर्द : 'हम फुटबॉल जैसे, हर जगह से लात खा रहे हैं'

 सरकारी विभाग ने इरमा से बचने के लिए जरूरी इंतजामों को जल्द पूरा करने को कहा है
तस्वीरों में इरमा तूफान की तबाही का मंजर

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk