वजन कम कर खींचा र‍िक्‍शा
टीवी कलाकार व बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस फ‍िल्म में एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी कभी भी इस तरह के रोल में नजर नहीं आये हैं. इस फ‍िल्‍म के लि‍ये सुशांत ने करीब अपना 8 क‍िलो वजन कम क‍िया है. सुशांत खुद भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. दर्शक पहली बार सुशांत को धोती और ओवरकोट पहने देखेंगे. इसके अलावा वे ट्राम का सफर करते और रिक्‍शा खींचते भी फिल्म में दिखने वाले हैं. इतना ही नहीं वे कई रहस्‍यमय गुत्थियों को सुलझाते नजर आयेंगे. फिल्‍म के ट्रेलर में इसे देखा जा सकता है. इस फिल्‍म में सुशांत के अलावा स्‍वास्‍तिका मुखर्जी, आनंद तिवारी और मियांग चेंग मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. 


विलेन को देखकर हैरानी होगी
‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में खलनायक एक ऐसा किरदार है, जो ब्योमकेश की टक्कर का ही है. फ‍िल्‍मकार द‍िबाकर बनर्जी का कहना है क‍ि इस फिल्म में दर्शकों को एक महान खलनायक देखने को मिलेगा. मैं इस फिल्म में उस अभिनेता की अदाकारी से संतुष्ट हूं. दर्शकों को भी विलेन को देखकर हैरानी होगी.‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में खलनायक की भूमिका कौन निभा रहा है फिलहाल यह एक राज बना हुआ है. कहा जा रहा है क‍ि इस फ‍िल्‍म के विलेन के लिए आमिर खान से भी बात की गई थी लेकिन फ‍िल्‍म धूम 3 का प्रपोजल आ जान से आमि‍र ने मना कर द‍िया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर के बदले दिबाकर ने फिल्‍म में विलेन किसे बनाया है.


View on YouTube

बंगाली अदांज की खास पेशकश
फिल्‍म की शूटिंग कोलकाता में हुई है. यह आपको 1943 की याद दिलायेगी. इस फिल्‍म में बंगाली अदांज काफी बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म में बंग्‍ला खाना, उनकी आदतें, रहन सहन,पहनावा  सबकुछ बंगाली अंदाज में है. इसके साथ ही यह भी चर्चा है क‍ि यह एक थ्रिलर फिल्‍म होगी. फिल्‍म की कहानी को दिबाकर ने बेहद खुबसूरती से बुना है और यह दर्शकों के लिए एक सरप्राइज की तरह होगी. फिल्‍म डिटेक्‍ट‍िव ब्‍योमकेश बक्‍शी उपन्‍यासकार शरदिंदू बंदोपाध्याय की की किताब पर आधारित है. फिल्म के निर्माता आदित्‍य चोपड़ा हैं. इतना ही नहीं फ‍िल्‍म में सपोटिंग करेक्‍टर की भी एक्टिंग बेहद दमदार है.


ऐसा प्रमोशन भारत में पहली बार
फ‍िल्‍म "डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्‍शी" को लेकर सबसे खास बात यह है कि इस फ‍िल्‍म का प्रमोशन भी जरा हटके हुआ है. YRF ने "डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्‍शी" के डिजीटल वीडियो के लिए यूट्यूब के कॉमेडी वर्टिकल "ईस्ट इंडिया कॉमेडी" का सहारा लिया है. इसके तहत उन्‍होंने डिज‍िटल वीडियो रिलीज किया.इस फ‍िल्‍म के ल‍िये सुशांत स‍िंह के और आनंद के स्‍कैच बनाये गये हैं, जो भारत में इसके पहले कभी नहीं बनाये गये. इतना ही नहीं यशराज फिल्मस ने बताया क‍ि इस फ‍िल्‍म को इंटरस्टिंग बनाने के लिए यूट्यूब के साथ हर संभव और नये प्रयास क‍िये गये हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk