डीटीसी बस ड्राइवर का बेटा प्रिंस टॉपर लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली (पीटीआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के बारहवीं के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार भी कुछ टाॅपर्स स्टूडेंट ने उदाहरण पेश कर दिया कि लगन और मेहनत ने लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस साल सीबीएसई की टॉपर लिस्ट में डीटीसी बस ड्राइवर के बेटे प्रिंस ने जगह बनाई है।
Very proud moment, just congratulated Prince Kumar,topper of Delhi Govt school, Science stream in Class 12,
Son of a DTC bus driver has got 97% with 100/100 in Maths, 99/100 Eco, 98/100 in Chemistry #DelhiEducationRevolution pic.twitter.com/IeaxhNpX9m— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर बधाई दी
प्रिंस ने 97 पर्सेंट नंबरों के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है।प्रिंस ने मैथ्स में 100 पर्सेंट, इकनॉमिक्स में 99 पर्सेंट और केमिस्ट्री में 98 पर्सेंट नंबर हासिल किए। ऐसे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई दी।सिसोदिया ने ट्वीट में यह भी कहा कि यह उनके पैरेंट्स के लिए खुशी की बात है।
It was also touching moment to speak to Prachi Prakash and her family, topper of Delhi Govt school, Commerce stream in Class 12
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
Daughter of a small private company executive, Prachi got 96.2% with 100/100 in Eco, 99/100 in Math, #DelhiEducationRevolution pic.twitter.com/lQ4eqCXAi8
पिता करते हैं छोटी प्राइवेट कंपनी में नौकरी बेटी ने किया
इन टाॅपर्स की लिस्ट में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली काॅमर्स टाॅपर्स में प्राची प्रकाश का नाम भी शामिल है। 96.2 पर्सेंट नंबर लाने वाली प्राची के इकनॉमिक्स में 100 पर्सेंट और मैथ्स में 99 पर्सेंट नंबर हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्राची को भी बधाई दी है। प्राची प्रकाश के पिता एक छोटी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
Was wonderful to talk to a very excited Chitra Kaushik, topper of Delhi Govt school, Arts stream in Class 12
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
Daughter of an ASI in Delhi Police, she got 95.6% with 100/100 in History, 97/100 in Pol. Science#DelhiEducationRevolution pic.twitter.com/1xr4qZkXOV
पुलिस कर्मी की बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़कर किया टाॅप
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए आर्ट स्ट्रीम की टॉपर चित्रा कौशिक को भी बधाई दी है। चित्रा ने भी सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके 95.6 पर्सेंट नंबर हासिल किए हैं। चित्रा को इतिहास में 100 में से 100 नंबर और पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 97 अंक हासिल हुए हैं। चित्रा के पिता दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हैं।
Two more noteworthy achievements:-
— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2018
• 168 Govt schools achieved 100% results, against 112 of last year
• 638 Govt schools achieved 90% and above results, against 554 schools last year.#DelhiEducationRevolution
डिप्टी सीएम ने माना बेहतर रहा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन
सिसोदिया ने कक्षा 12 के परिणामों में दिल्ली के छात्रों के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला इस बार 168 सरकारी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते साल 112 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा है।इस बार 638 सरकारी स्कूलों ने पिछले साल 554 स्कूलों के मुकाबले 90 फीसदी और उससे अधिक के नतीजे हासिल किए हैं।
National News inextlive from India News Desk