डीटीसी बस ड्राइवर का बेटा प्रिंस टॉपर लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली (पीटीआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के बारहवीं के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार भी कुछ टाॅपर्स स्टूडेंट ने उदाहरण पेश कर दिया कि लगन और मेहनत ने लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस साल सीबीएसई की टॉपर लिस्ट में डीटीसी बस ड्राइवर के बेटे प्रिंस ने जगह बनाई है।


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर बधाई दी
प्रिंस ने 97 पर्सेंट नंबरों के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है।प्रिंस ने मैथ्स में 100 पर्सेंट, इकनॉमिक्स में 99 पर्सेंट और केमिस्ट्री में 98 पर्सेंट नंबर हासिल किए। ऐसे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  ट्वीट कर बधाई दी।सिसोदिया ने ट्वीट में यह भी कहा कि यह उनके पैरेंट्स के लिए खुशी की बात है।


पिता करते हैं छोटी प्राइवेट कंपनी में नौकरी बेटी ने किया
इन टाॅपर्स की लिस्ट में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली काॅमर्स टाॅपर्स में प्राची प्रकाश का नाम भी शामिल है। 96.2 पर्सेंट नंबर लाने वाली प्राची के इकनॉमिक्स में 100 पर्सेंट और मैथ्स में 99 पर्सेंट नंबर हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  प्राची को भी बधाई दी है। प्राची प्रकाश के पिता एक छोटी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।


पुलिस कर्मी की बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़कर किया टाॅप
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए आर्ट स्ट्रीम की टॉपर चित्रा कौशिक को भी बधाई दी है। चित्रा ने भी सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके  95.6 पर्सेंट नंबर हासिल किए हैं। चित्रा को इतिहास में 100 में से 100 नंबर और पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 97 अंक हासिल हुए हैं। चित्रा के पिता दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हैं।

डिप्टी सीएम ने माना बेहतर रहा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन
सिसोदिया ने कक्षा 12 के परिणामों में दिल्ली के छात्रों के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला इस बार 168 सरकारी स्कूलों ने  बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते साल 112 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा है।इस बार 638 सरकारी स्कूलों ने पिछले साल 554 स्कूलों के मुकाबले 90 फीसदी और उससे अधिक के नतीजे हासिल किए हैं।

CBSE Result : मेघना श्रीवास्तव ने किया टाॅप, 12वीं के स्टूडेंट गूगल पर भी सीधे रोल नंबर डालकर देख सकते हैं रिजल्ट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध, कांग्रेस एमएलसी ने किया विधानभवन जाने के लिए बैलगाड़ी पास बनवाने का अनुरोध

National News inextlive from India News Desk