देवघर (एएनआई)। झारखंड के देवघर में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। यहां रविवार को त्रिकूट रोपवे पर कुछ केबल कारें टकरा गईं, जिससे 48 लोग फंस गए और एक की मौत हो गई। बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रोपवे पर कुछ केबल कारों की टक्कर हो गई। देवघर के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, "कल बचाए गए 11 में से एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि रविवार को रोपवे केबल कारों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।"
48 लोग अभी भी फंसे
रिपोर्टों के अनुसार, 48 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और भारतीय वायुसेना बचाव अभियान में लगी हुई है। डीसी ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। IAF को झारखंड के देवघर जिले में त्रिकूट हिल्स रोपवे सर्विस में फंसे लगभग 40 पर्यटकों को बचाने का अनुरोध मिला। अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने सोमवार की सुबह एक एमआई-17 और एक एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किया।
सेना के हेलिकाॅप्टर जुटे बचाव में
IAF दल के पास संचालन के लिए IAF गरुड़ कमांडो भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह एक हेलीकॉप्टर से रेकी की गई और जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ समन्वय में काम चल रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोपहर में ट्वीट किया, 'देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है। मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं। जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। " बता दें रामनवमी के मौके पर रविवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं और बच्चों समेत विभिन्न लोग पहुंचे थे।
National News inextlive from India News Desk