सांस्कृतिक केंद्र पर हमला करने वाले आतंकी
जानकारी के मुताबिक कोपेनहेगन में कल शनिवार रात एक सांस्कृतिक केंद्र में इस्लाम और अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर एक समारोह आयोजित हो रहा था. इस दौरान कल हुए आतंकी हमले के बाद आज सुबह गोलीबारी हुई. डेनमार्क की पुलिस के मुताबिक ताजा गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं. इस हमले के पीछे क्या सांस्कृतिक केंद्र पर हमला करने वाले आतंकी ही हैं, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. इन हमलों की बारे में डेनमार्क के प्रधानमंत्री हेले थोरनिंग-शिमिड्ट ने कहा कि ये हमलों के पीछे आतंकवादियों का हाथ है. डेनमार्क टेलिविजन ने भी क्रुड्टनडेन सांस्कृतिक केंद्र की उस खिड़की को साफ दिखाया था, जिस पर गोलियों से कई छेद बन गए थे. जिससे साफ झलक रहा है कि ये आतंकवादी हमले हैं.

दो फरार बंदूक धारियों की तलाश की जा रही
चर्चा में मौजूद डेनमार्क में फ्रांस के राजदूत फ्रैंकोइस जिमरे ने गोलीबारी को पैरिस नरसंहार को दोहराने का प्रयास बताया था. चर्चा में हमला करने वाले दो फरार बंदूक धारियों की तलाश की जा रही है.डेनमार्क हमलों के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल शनिवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के विवादास्पद कार्टून के लेखक स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स भी मौजूद थे. बताया जाता कि 2007 में इस विवादास्पद कार्टून के दुनिया भर में प्रदर्शन हुए थे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk