कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को भारी बारिश के चलते लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली में मूसलाधार बारिश की आशंका है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
महीने का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार
बतादें कि दिल्ली में मंगलवार को महीने का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जुलाई का औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। आईएमडी के अनुसार, जुलाई 2023 में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जुलाई 2022 में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री था, जबकि 2021 में यह 43.5 डिग्री और 2020 में 41.6 डिग्री था। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नमी का स्तर काफी अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार पूरे दिन बारिश न होने से आर्द्रता 57 से 78 प्रतिशत के बीच रही।
धूल भरी आंधी आने के बाद बारिश
हालांकि, कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम को थोड़ी राहत मिली। मंगलवार शाम को नोएडा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी आने के बाद बारिश हुई। वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल जुलाई के पूरे महीने की तुलना में इस साल 82 प्रतिशत कम बारिश हुई है, लेकिन इस बार बारिश सामान्य मात्रा से 1 प्रतिशत अधिक है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में 1 से 30 जुलाई तक 203 मिमी बारिश हुई। पिछले जुलाई में, दिल्ली में पूरे महीने 384 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई 2023 में, महीने के लिए कुल वर्षा सामान्य मात्रा से 83 प्रतिशत अधिक थी।
National News inextlive from India News Desk