नई दिल्ली (एएनआई)। तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन की तबियत अचानक से खराब हो गई है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों गुरुवार को बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 27 जुलाई को नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज हो रहा है। डाॅक्टरों की एक टीम लगातार उसके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन ने पेट दर्द और कुछ और तकलीफ बताई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं छोटा राजन जिस वार्ड में भर्ती है, वहां सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।


हाल ही में कोरोना से रिकवर हुआ छोटा राजन
इससे पहले बीते अप्रैल में 61 वर्षीय गैंगस्टर छोटा राजन को पहले एम्स में भर्ती कराया गया था जब उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव आई थी। यहां पर करीब 18 दिन तक उसका इलाज चला था। इस बीच अचानक से छोटा राजन के निधन की खबर की खबर फैल गई थी। हालांकि बाद में एम्स के अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज किया था। 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार होने के बाद राजन को भारत भेज दिया गया था। इसके बाद से वह नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 2018 में छोटा राजन को 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

National News inextlive from India News Desk