नई दिल्ली (आईएएनएस / पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में केजरवीवाल सरकार हेल्थ सेक्टर में एक और पहल करने जा रही है। अब यहां मोहल्ले में स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, जांच और दवाएं मुफ्त उपलब्ध होंगी। सीएम रविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट फ्री में उपलब्ध होंगे।



1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लक्ष्य

बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली दिल्ली सीएम केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना है। ये क्लीनिक महिलाओं को नि:शुल्क स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, परीक्षण और दवाएं जैसी विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। 25 मार्च को विधानसभा में पेश दिल्ली सरकार के आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है। इसमें 520 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक 31 दिसंबर, 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में चालू थे।

National News inextlive from India News Desk