कानपुर। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सासंद शशि थरूर के खिलाफ मंगलवार को जमानती वारंट जारी हुआ। न्यूज एजेंसी एएनअाई के एक ट्वीट के मुताबिक दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में जमानती वारंट जारी किया है क्योंकि वह सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने बीते साल कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'शिवलिंग पर बिच्छू' वाला बयान दिया था। इस पर भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केस दर्ज कराया था।
Delhi's Rouse Avenue Court issues bailable warrant against Congress MP Shashi Tharoor after he did not appear in a defamation case. The case was filed by BJP leader Rajeev Babbar over Tharoor's alleged 'scorpion on Shivling' remark on PM Modi. (file pic) pic.twitter.com/mZWibWqzF2
— ANI (@ANI) November 12, 2019
प्रधानमंत्री शिवलिंग पर बैठे बिच्छू के समान है
बता दें कि बीते साल अक्टूबर में बेंगलुरू साहित्य महोत्सव में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू के समान है। ऐसे में आप उसे हाथ से हटा भी नहीं सकते और न ही उसे चप्पल से मार सकते हैं। किसी भी स्थिति में बिच्छू को हटाया नहीं जा सकता है। कथित ताैर पर पीएम पर दिए गए इस बयान के बाद थरूर विवादों में घिर गए थे।
#WATCH Shashi Tharoor in Bengaluru, says, "There's an extraordinarily striking metaphor expressed by an unnamed RSS source to a journalist, that, "Modi is like a scorpion sitting on a Shivling, you can't remove him with your hand & you cannot hit it with a chappal either."(27.10) pic.twitter.com/E6At7WrCG5
— ANI (@ANI) October 28, 2018
National News inextlive from India News Desk