कानपुर। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सासंद शशि थरूर के खिलाफ मंगलवार को जमानती वारंट जारी हुआ। न्यूज एजेंसी एएनअाई के एक ट्वीट के मुताबिक दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में जमानती वारंट जारी किया है क्योंकि वह सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने बीते साल कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'शिवलिंग पर बिच्छू' वाला बयान दिया था। इस पर भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केस दर्ज कराया था।


प्रधानमंत्री शिवलिंग पर बैठे बिच्छू के समान है

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में बेंगलुरू साहित्य महोत्सव में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू के समान है। ऐसे में आप उसे हाथ से हटा भी नहीं सकते और न ही उसे चप्पल से मार सकते हैं। किसी भी स्थिति में बिच्छू को हटाया नहीं जा सकता है। कथित ताैर पर पीएम पर दिए गए इस बयान के बाद थरूर विवादों में घिर गए थे।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk