नई दिल्ली (एएनआई) । Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती एयर क्वालिटी के मद्देनजर सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते पाल्यूशन लेवल के बीच, गुरुग्राम जिला मजिस्ट्रेट ने भी गुरुग्राम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम, 1973 की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया है। 'एक्स' पर लिखते हुए, गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने लिखा, हवा की बिगड़ती क्वालिटी के मद्देनजर, जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम, 1973 की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया है। इसमें मेन प्वाइंट हैं गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में कचरा, पत्ते, प्लास्टिक और रबर जैसे अपशिष्ट पदार्थों को जलाना सख्त वर्जित है। उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार दंड का सामना करना पड़ेगा।
In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023
एयर क्वालिटी रविवार से 'बहुत खराब' कैटेगरी में
दिल्ली में एयर क्वालिटी रविवार से 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू किया। यह निर्णय राजधानी में आयोजित जीआरएपी के तहत उप-समिति की बैठक में लिया गया। सीएक्यूएम की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली सरकार ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
धूल को दबाने के साथ-साथ रोज पानी का छिड़काव
हालांकि, रेलवे सेवाओं, मेट्रो सेवाओं, हवाई अड्डों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों, रक्षा-संबंधी गतिविधियों, स्वास्थ्य-संबंधी गतिविधियों आदि की परियोजनाओं के लिए छूट दी गई है। सरकार सड़कों की मशीनीकृत सफाई की आवृत्ति भी बढ़ाएगी और धूल को दबाने के साथ-साथ दैनिक पानी का छिड़काव भी सुनिश्चित करेगी। बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम सहित गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
ऑनलाइन मोड में क्लास आयोजित करने पर विचार
इस बीच, उप-समिति ने एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकार से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लास बंद करने और ऑनलाइन मोड में क्लास आयोजित करने पर विचार करने का भी आग्रह किया है। सीएक्यूएम के अनुसार, एनसीआर के लिए जीआरएपी को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों के तहत वर्गीकृत किया गया है। स्टेज I 'खराब' (AQI 201-300), स्टेज II 'बहुत खराब' (AQI 301-400), स्टेज III 'गंभीर' (AQI 401-450) और स्टेज IV 'गंभीर +' (AQI>450)।
दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुमसार दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को लगातार पांचवें दिन 346 के एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही। शहर का AQI रविवार (309) से 'बहुत खराब' श्रेणी में है। तब से, दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, AQI सोमवार को 322 और मंगलवार को 327 दर्ज किया गया था, जबकि बुधवार को 336 था।
National News inextlive from India News Desk