दिल्ली में आज 70 असेंबली सीट्स पर वोटिंग स्टार्ट हो चुकी है. इस बार के इलेक्शन के लिए दिल्ली में 12,177 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 673 कैंडीडेटस अपना लक अजमा रहे हैं जिनके बारे में जनता फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.

आज वोट डालने वसलों में सबसे पहली सेलिब्रिटी प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी सबसे रहे. बीजेपी की सीएम कैंडीडेट किरण बेदी भी सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंची थी बीजेपी के ही डाक्टर हषवर्धन भी सुबह ही वोट डालने आए. वाइस प्रेसिडेंट हामिद अंसारी भी वोट डालने पहुंचे. वहीं कांग्रेस की तरफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित और अजय माकन भी पहले वोट डालने वालों में शामिल थी. शीला ने कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के इंतजार में रुकी रही थीं.सोनिया के साथ अमरिंदर सिंह लवली भी वोट डालने पहुंचे. सोनिया ने कहा कि दिल्ली की जनता जो चाहेगी वो ही होगा.

सेफ और अनबायस्ड चुनाव करवाने के लिए कुल 95,000 कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाया गया है. पूरी राजधानी में गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है और सेंसटिव एरियाज पर खास नज़र रखी जा रही है. इस बार सारी पार्टीज ने दिल्ली असेंबली इलेक्शनंस अपनी साख का सब्जेक्ट बना लिया है जिसके चलते सारे देश की निगाह इस चुनाव पर लगी हुई है.

हालाकि बेसिक फाइट बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है, हालांकि कुछ सीटों पर कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को कुल आठ सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 31 और आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें जीतीं थीं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बाद में आप को बिना शर्त सर्पोट दिया था पर इस बार कांग्रेस के अजय माकन ने वोट डालने के बाद कहा है कि ना तो वे आप को सर्पोट करेंगे ना लेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk