नई दिल्ली (एएनआई) । दिल्ली पुलिस की EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही से ठग सुकेश चंद्रशेखर से सम्बन्धित मामले में पूछताछ की। 14 अक्टूबर को कनेडियन एक्ट्रेस नोरा फतेही इसी मामले की जांच में शामिल होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय गई थी। दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये रंगदारी के एक मामले में सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को तीन दिन के लिए ईडी के रिमांड पर भेजा था। दोनो को दिल्ली की एक जेल से चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
नोरा फतेही से पूछे गए 50 सवाल
पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि नोरा फतेही को 2 सितंबर को तलब किया गया था,एक्ट्रेस सुबह करीब 11 बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय अपने वकील के साथ पहॅुची। सूत्रों के मुताबिक रात करीब आठ बजे तक एक्ट्रेस से पूछताछ की गई, जिसके बाद वह अपने घर चली गईं। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि नोरा को फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया," हाल में ही नोरा दुबई से लौटी है, एक्ट्रेस से सुकेश चंद्रशेखर और उससे मिले उपहारों से संबंधित सवाल पूछे गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि नोरा और जैकलीन फर्नांडीज, जिनका संबंध सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी रहा है, दोनों एक-दूसरे को मिलने वाले उपहार से अनजान थी।
नोरा से चद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल ने किया था सम्पर्क
पुलिस अधिकारी ने बताया की नोरा से चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल ने संपर्क किया था,जिन्हें बाद में घोटाले में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। "लीना मारिया पॉल ने नेल आर्ट फंक्शन के लिए मैनेजर के जरिए नोरा फतेही से संपर्क किया और बाद में दोनो चंद्रशेखर के करीब आ गई और नोरा को एक बीएमडब्ल्यू कार, महंगे फोन और अन्य उपहार भेंट किए। ईडी ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को लेकर कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। नोरा के अलावा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी घोटाले में सामने आया है जहां उन्हें ईडी ने आरोपी बनाया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk