नई दिल्ली (एएनआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पूर्व में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (एआईडीसी) लगाने की घोषणा की थी।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी
14 फरवरी को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस सिलेंडर के रेट में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये पहुंच गई है।
Business News inextlive from Business News Desk