नई दिल्ली (रायटर्स)। मंगलवार को नेपाल में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने कहा, भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप 10 किमी की गहराई पर था और नेपाल के जुमला जिले के उत्तर-पश्चिम में लगभग 63 किमी, राजधानी काठमांडू से 300 किमी से अधिक की दूरी पर था। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें तेज झटके महसूस हुए, जिससे छत के पंखे और अन्य लटकी हुई वस्तुएं हिल गईं।
कुछ देर के लिए दहशत का माहौल
जुमला के पास बजुरा जिले के एक अधिकारी नैन रावल ने कहा, "यह काफी बड़ा भूकंप था। लोग सड़कों पर जमा थे। कुछ देर के लिए दहशत का माहौल था।" यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने पहले कहा था कि भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें तेज झटके महसूस हुए, जिससे छत के पंखे और अन्य सामान हिल गए। नेपाल में 2015 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे।
National News inextlive from India News Desk