नई दिल्ली (एएनआई/आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है कि बैजल पिछले पांच साल और चार महीने से दिल्ली के राज्यपाल के पद पर थे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
Delhi LG Anil Baijal submits resignation to President Kovind
Read @ANI Story | https://t.co/vnzsL1boMX#DelhiLG #AnilBaijal #PresidentKovind pic.twitter.com/qUCXJymbaA— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2022
1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं बैजल
अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) काडर के थे। वे दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के पद पर 31 दिसंबर, 2016 से 18 मई, 2022 तक रहे। उनका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ मुद्दों पर मतभेद रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वे केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk