कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Jamia University: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात दिवाली समारोह के दौरान झड़प हो गई। घटना कथित तौर पर शाम 7:30 बजे गेट नंबर 7 के पास हुई, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र दीये जला रहे थे और रंगोली बना रहे थे। डीसीपी साउथईस्ट रवि कुमार सिंह ने जब दिवाली उत्सव मन रहा था उस समय दूसरे ग्रुप ने डेकोरेशन को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद झड़प हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस को तैनात किया गया।
VIDEO | Reports of scuffle and police deployment outside Delhi's Jamia Millia Islamia campus after disruption of a Diwali celebration event earlier today.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dsblVy8bH3— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ को 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। एबीवीपी जामिया मिलिया इस्लामिया के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कल देर रात एक बयान जारी किया। उन्होंने ने कहा कि बाहरी लोगों और असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' और अन्य भड़काऊ नारे लगाते हुए दीपोत्सव के दीये तोड़ दिए। क्या भारत के किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीपावली मनाना या भारत माता की जय के नारे लगाना अपराध है? एबीवीपी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंसा के जरिए शांतिपूर्ण कार्यक्रम को खराब करने की कड़ी निंदा करती है।
National News inextlive from India News Desk