नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को सुबह तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी कर रही है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। सरकार के एक जानकार सूत्र ने कहा कि आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि सरकार नए समय के सुरक्षित कार्यान्वयन के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।
बार का समय बढ़ाया जाएगा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग भी है उन्होंने गुरुवार को एक आधिकारिक नोट में विभाग से रेस्तरां के बंद होने का समय बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अगर कोई बार सुबह 3 बजे तक खुला रहता है तो उसे परेशान नहीं किया जाना चाहिए। नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई, जिसमें गुरुग्राम और नोएडा सहित एनसीआर शहरों के परिचालन समय के अनुरूप रेस्तरां के संचालन समय को 3 बजे तक की अनुमति दी गई। बता दें दिल्ली सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कुछ सांस्कृतिक और नाइटलाइफ अधिनियम लाने के लिए व्यापार करने में आसानी की नीति की भी घोषणा की है।
National News inextlive from India News Desk