कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा खास है। आज यह तय हो जाएगा कि सीएम केजरीवाल अभी जेल में रहेंगे या फिर बाहर निकल आएंगे क्योंकिअरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका और सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने सोमवार को जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कोर्ट से उनकी याचिकाओं पर निर्णय में तेजी लाने का आग्रह किया। बेंच ने कहा कि उसने उसी दिन दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाने का समय निर्धारित किया है। इसी पीठ ने 29 जुलाई, 2024 को आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। इसके अतिरिक्त, 17 जुलाई, 2024 को अदालत ने उसी मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सीएम
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी है। आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बीती 25 जुलाई को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी आठ अगस्त तक बढ़ाई थी। अरविंद केजरीवाल फिलहाल सीबीआई और ईडी दोनों मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं साथ ही बतादें कि मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

National News inextlive from India News Desk