कानपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आ गया है। पिछली बार की तरह आम आदमी पार्टी ने इस बार फिर से शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद केजरीवाल ने जहां दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया। वहीं आप के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर दिल्लीवासियों को थैक्यू बोला है। प्रशांत ने रिजल्ट आने के बाद टि्वटर पर लिखा, 'भारत की आत्मा की रक्षा के लिए साथ देने का शुक्रिया'। बता दें इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रशांत किशोर की फर्म से प्रचार-प्रसार करवाया था जिसका फायदा उन्हें खूब मिला।

भाजपा सरकार के खिलाफ हुए किशोर

जनता दल यूनाइटेड से बर्खास्त किए गए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से भी जोड़ा है। प्रशांत किशोर नागरिकता कानून के सबसे तेज आलोचकों में से एक रहे हैं। सरकार इस कानून के तहत तीन पड़ोसी मुस्लिम बहुल देशों, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से गैर-मुसलमानों के लिए नागरिकता देने का विचार कर रही है। किशोर भी उन शुरुआती राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने नागरिकता कानून को प्रस्तावित नागरिक रजिस्टर के साथ जोड़कर देखा था।