तेज-तर्रार मंत्रियों की टीमें बनाई गई
दिल्ली में आज से बीजेपी की चुनावी बयार पूरे जोर शोर से चलने जा रही है. चुनाव के प्रचार प्रसार में मोदी सरकार के कई बड़े दिग्गज उतरने जा रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को चार-चार चुनावी सभाएं करने की जिम्मेदारी दी गई है. 14 केंद्रीय मंत्रियों को पहले ही दिल्ली के अलग-अलग जिले सौंप दिए गए हैं. केजरीवाल और कांग्रेस के आरोपों के जबाव के लिए भी तेज-तर्रार मंत्रियों की टीमें बनाई गई हैं. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी भी अब चुनावी रैलियों को संबोधित करने को तैयार हैं. उनकी रैली 31 जनवरी से शुरू होंगी. वह पांच दिन में करीब चार रैलियों को संबोधित करेंगे. अभी तक वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगमन में बिजी थे.
अपनी पूरी ताकत झोकने को तैयार
जिसमें आज सुषमा स्वराज दिल्ली में चार रैली करेंगी. सुषमा की पहली रैली शाम 5 बजे संगम विहार में होगी, इसके बाद वो देवली, अंबेडकर नगर और महरौली में रैलियां करेंगी. वहीं स्मृति ईरानी भी आज दिल्ली दंगल में चार रैलियों को संबोधित करेंगी. उनकी रैली शाम 5 बजे बवाना में शुरू होगी. इसके बाद वो मुंडका, सुल्तानपुर माजरा और रिठाला में रैली में भाग लेंगी. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी दिल्ली में अपनी पूरी ताकत झोकने को तैयार हैं. खट्टर की पहली रैली आज हरियाणा से सटे बिजवासन इलाके में होगी.
मंत्रियों के बीच कड़ी का काम करेंगे
इनके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अरुण जेटली भी हर दिन एक घंटा पंत मार्ग के बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे और चुनाव प्रचार में लगे मंत्रियों के बीच कड़ी का काम करेंगे. इसके अलावा वह मीडिया से रूबरू होंगे. सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज करीब पांच चुनाव सभाएं करेंगी. इसके अलावा वह कल गुरुवार को केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में चुनौती पेश करेंगी. बेदी यहां रोड शो करेंगी और बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा के लिए वोट मांगेंगी.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk