एक एक करके सुबह सवेरे ही कई पॉलिटिकल लीडर्स वोट देने अपने पोलिंग सेटर पर पहुंचे वहां वोट देने के साथ वे मीडिया से भी मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने कुछ खास बयान दिए. यहा हम आपको ऐसे ही चुनिंदा बयानो से रूबरू कराना चाह रहे हैं.

जब निर्माण भवन पर कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी वोट डालने पहुंचीं तो मीडिया ने उनसे इस चुनाव के परिणाम को लेकर सवाल किए. मीडिया जानना चाहती थी कि आखिर उनका प्रिडिक्शन क्या है और कांग्रेस का क्या स्थान होगा इस चुनाव में तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में इतना ही जानती हैं कि जनता जो चाहेगी वही होगा. वहीं राहुल गांधी मीडिया के सवालों से बच कर निकल गए. 

Sonia and Ajay

कांग्रेस के ही सीएम  कैंडीडेट माने जा रहे अजय माकन से जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें कांग्रेस के पॉवर में आने की कोई उम्मीद है. इस पर वो बोले वो तो यही चाहते हैं. लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं आने की सिचुएशन में वो ना तो पिछली बार की तरह आम आदमी पार्टी को सर्मथन देंगे और ना ही सर्मथन लेंगे.

आम आदमी पार्टी के कन्वेयर और सीएम कैंडीडेट पूर्व सीएम केजरीवाल भी वोट डालने पोलिंग बूथ आए और इसके बाद मीडिया से इट्रैक्ट करते हुए उन्होंने वोटर्स से अपील की कि शराब और पैसा बाटने वाली पार्टीज को वोट ना दें. उन्होंने साफ कहा कि बीती रात शराब और पैसा बांटा गया. दिल्ली की जनता जानती है कि किस पार्टी ने ऐसा किया. उसे वोट मत दीजिए. उन्होंने झूठे वादे करने वालों को भी वोट करने से मना किया.

आप के ही मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस के माकन के स्टेटमेंट के उलट साफ किया कि हमें कांग्रेस के समर्थन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. दिल्ली हमें वोट देकर पूर्ण बहुमत से जिताएगी.

बीजेपी की सीएम कैंडीडेट किरण बेदी ने भी वोट डाला और कहा कि सेंटर में मोदी और दिल्ली स्टेट में बेदी इस देश के लोगों को एक खुशहाल जिंदगी देंगे. किरण ने आप पर लोगों को डासने धमकाने का आरोप लगाया और मीडिया पर भी फैक्ट ना दिखाने का एलिगेशन लगाया.

Harashwardhan and Kiran

बीजेपी के डाक्टर हषवर्धन सुबह सवेरे वोट डालने वालों में से थे और उन्होंने कहा कि आप और बीजेपी के बीच नहीं है कांटे की टक्कर काउंटिंग के दिन सबकी गलतवहमी दूर करते हुए बीजेपी पूर्ण बहुमत से दिल्ली की सत्ता संभालेगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk