कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Self Baggage Drop Facility: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सेल्फ-सर्विस बैग सिस्टम की नई सर्विस को शुरु कर दिया गया है। इसके पहले ये सर्विस सिर्फ कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट में थी। लेकिन अब ये भारत में दिल्ली एयरपोर्ट के पास भी उपलब्ध है। इस नई सर्विस से अब पैसेंजर्स कम समय में अपना सामान चेक इन करा सकेंगे। इसके साथ ही वो अपने सामान को खुद ही टैग करके बोर्डिंग पास प्रिंट कर सकेंगे। इस चेक इन प्रोसेस में सिर्फ 30 सेकेंड का समय लगेगा। दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि पैसेंजर्स के लिए टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 पर करीब 50 सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप (SSBD) यूनिट बनाई हैं। ये फैसिलिटी अभी तीन एयरलाइंस पर उपलब्ध है, जो की एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस है।
चेक-इन में लगेगा सिर्फ 30 सेकंड
इस नई सिस्टम के शुरू होने से पैसेंजर्स चेक इन डेस्क से बोर्डिंग पास प्रिंट करने और कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (CUSS) कियोस्क पर सामान का टैग ले सकते हैं। डायल ने कहा कि सामान ड्रॉप करने वाली यूनिट पर पहुंचने के बाद, पैसेंजर्स को अपने बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा और अपने बैग को कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा। इस प्रोसेस को और भी ज्यादा बनाने के लिए डायल ने कहा इस सर्विस के बाद पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं रहेंगी। वहीं इस चेक इन प्रोसेस में 1 मिनट की जगह सिर्फ 30 सेकंड का ही समय लगेगा।
सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप कैसे काम करती है?
एयरपोर्ट पर यात्रियों को CUSS कियोस्क से अपने बैग टैग को लेकर उसे अटैच कर सकेंगे।
फिर अपने बैग को सेल्फ बैगेज ड्रॉप के कन्वेयर बेल्ट पर रखना होगा।
इसको करने के बाद एक सिंगल क्लिक के साथ एसबीडी मशीन पर एयरलाइन की एप्लिकेशन खुल जाएगी।
इस एप्लिकेशन पर पैसेंजर्स को सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म पर टिक करना होगा।
इसके बाद सिस्टम सभी रिलेटेड क्राइटेरिया को चेक-इन करेगा।
National News inextlive from India News Desk