नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Airport T1 Roof Collapse: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक बडा हादसा हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह छत ढह गयी है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छतरी का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण हुई। इस संबंध में एडीओ रविंदर ने बताया, एयरपोर्ट का शेड गिर गया, जिसके कारण 8 लोग फंस गए। घायलों को पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाया गया और मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया। फंसे हुए एक व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने घटना की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की। रंगनानी ने बताया, "सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए के टर्मिनल 1 के बाहर डिपार्चर गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला शेड गिर गया, जिसमें करीब 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 6 लोग घायल हो गए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायलों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

पैसेंजर हो रहे हैं परेशान

वहीं टर्मिनल 1 पर पहुंचे यात्रियों को अगली सूचना तक विमान परिचालन बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से उड़ानों का आगमन और प्रस्थान पूरी तरह से चालू है। दूसरी ओर, दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1- आईजीआई एयरपोर्ट तक शटल सेवा भी स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा, शहर में भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk