पाँचवीं सीड डेल पोत्रो को शुक्रवार सुबह खेले गए मैच में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता ने 4-6, 6-3, 5-7, 6-4, 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने सिडनी में अभ्यास टूर्नामेंट जीतकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन वह बतिस्ता के ख़िलाफ़ तीन घंटे 53 मिनट तक चले मुक़ाबले में हरा दिया.
हार के बाद 25 साल के डेल पोत्रो ने कहा, "बतिस्ता ने शानदार खेल दिखाया. इतने बड़े स्तर पर चार घंटे तक खेलना मुश्किल होता है."
भीषण गर्मी के कारण पूर्व यू एस ओपन चैंपियन और 62 रैंकिंग के बतिस्ता के बीच मैच सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर शुरू हुआ जो पाँच सेटों तक चला.
तीसरे दौर का टिकट
इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने 100 बेजा भूलें की और 125 विनर लगाए.
गर्मी से बेहाल दिख रहे डेल पोत्रो का शॉट जैसे ही नेट से उलझा, बतिस्ता को पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में तीसरे दौर का टिकट मिल गया.
साल के पहले ग्रैंड स्लेम के दूसरे ही दौर में हारने के बावजूद डेल पोत्रो निराश नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "मैंने पिछले ही सप्ताह एक टूर्नामेंट जीता था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. मैं आगे अपने खेल में सुधार का प्रयास करूंगा."
डेल पोत्रो ने कहा, "ऐसे मैचों से आपको सीखने को मिलता है और मैं इस मैच से सकारात्मक चीजें लेकर आगे बढूंगा."
International News inextlive from World News Desk