अयोध्या (एएनआई)। Deepotsav In Ayodhya उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भव्य दीपोत्सव मनाया गया है। इस आयोजन में शिरकत करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा-अर्चनाकी। इसके अलावा राम की पैड़ी पर आरती की। राम की पैड़ी को घाटों पर 5.51 लाख मिट्टी के दीपों से सजाया गया था और राम लला के 'दरबार' को चित्रित किया गया था। इस दाैरान अयोध्या पूरी तरह से प्रकाश से जगमगा रही थी। वहीं भक्तों ने इस अवसर पर राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में तैयार किए गए कलाकारों से प्रार्थना की। चारो ओर श्रीराम नाम के जयरकारे गूंज रहे थे। दीपोत्सव के अवसर पर सरयू नदी के किनारे एक रंगीन लेजर शो किया गया। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया जिससे श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हो सकें।


पीएम मोदी के कारण यह सपना सच हो गया
दीपोत्सव समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण की पहल करके दुनिया भर के भक्तों की इच्छा पूरी की है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी राम मंदिर का निर्माण संभव किया है। अयोध्या के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं। कई पीढ़ियों से, सभी के मन में एक ही इच्छा थी कि, अगर वे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को देख सकते हैं, तो उनका जन्म और जीवन धन्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण यह सपना सच हो गया है।


सीएम बोले ये पूरा आयोजन इसकी एक मिसाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। ये दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है । सीएम योगी ने कहा कि आयोजन हम आपसी संवाद और समन्वय से कर सकते हैं और ये पूरा आयोजन इसकी एक मिसाल है। लेकिन हमें याद रखना होगा, इस बार हमने वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए बहुत सावधानियां रखी हैं ।

National News inextlive from India News Desk